Egypt में अपनी लेडीलव Nandita Mahtani के साथ Vidyut Jammwal ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, गर्लफ्रेंड ने मंगाया खास तरह का केक
Vidyut Jamwal Birthday With Ladylove: एक्शन हीरो इस वक्त इजिप्ट में अपनी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इस बीच कैसा रहा उनका बर्थडे सेलिब्रेशन..
![Egypt में अपनी लेडीलव Nandita Mahtani के साथ Vidyut Jammwal ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, गर्लफ्रेंड ने मंगाया खास तरह का केक Vidyut Jammwal celebrated birthday with Nandita Mahtani in Egypt Egypt में अपनी लेडीलव Nandita Mahtani के साथ Vidyut Jammwal ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, गर्लफ्रेंड ने मंगाया खास तरह का केक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/8364096f6422e45295831c6639090a16_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidyut Jamwal Birthday With Nandita Mahtani: बी टाउन के गलियारों में अक्सर प्यार मोहब्बत के किस्से चर्चा में आ जाते हैं. फैंस भी अपने सेलेब्स को प्यार के बंधन में जुड़ते और सितारों को शादी करता देख बहुत खुश होते हैं. सितंबर 2021 में बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने सीक्रेट सगाई कर सबको ऐसे ही सरप्राइज कर दिया था. विद्युत जामवाल फिलहाल खुदा हाफिज चैप्टर 2-'अग्नि परीक्षा' (Khuda Hafiz Chapter 2: Agni Pariksha) की शूटिंग के लिए इजिप्ट (Egypt) में हैं. इसी बीच वो अपना बर्थडे भी मनाते नजर आए. कहां पहले लग रहा था शूटिंग के चलते विद्युत शायद अपना बर्थडे सेलिब्रेट न कर सकेंगे. लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) ने मंगेतर और बॉयफ्रेंड के लिए प्यारा बर्थडे बैश रखा.
दरअसल विद्युत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इजिप्ट में ही हैं, वहां शूटिंग के साथ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वो अच्छा वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच नंदिता ने विद्युत के लिए खास तरह का केक ऑर्डर किया. केक इजिप्ट के पिरामिड के शेप में ही था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नंदिता ने अपने इंस्टा ग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करती हुए कैप्शन में लिखा, 'HappyBirthday My Love..My life'. बता दें नंदिता ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो विद्युत के हाथों में हाथ डालें रेगिस्तान में पिरामिड्स के बीच में पोज दे रही हैं. वाकई इससे अच्छा बर्थडे सेलिब्रेशन और क्या ही हो सकता है.
विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबरॉय द्वारा बहुत जल्द अपने फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म खुदा हाफिज की ग्रैंड सक्सेस के बाद ऑडिएंस फिल्म के सीक्वल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)