Vidyut Jammwal गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani संग अपनी शादी में करेंगे स्काईडाइविंग, सुनकर मेहमानों की अटकी सांसे
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि ये आमतौर पर होने वाला शादी समारोह नहीं होगा बल्कि उनके दिमाग में शादी को यादगार और खास बनाने के लिए एक बेहतरीन आइडिया है.
![Vidyut Jammwal गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani संग अपनी शादी में करेंगे स्काईडाइविंग, सुनकर मेहमानों की अटकी सांसे Vidyut Jammwal will do sky diving with 100 guests in his wedding with Nandita Mahtani Vidyut Jammwal गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani संग अपनी शादी में करेंगे स्काईडाइविंग, सुनकर मेहमानों की अटकी सांसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/eaf61ad0f46f7b63b923ec86af0a9833_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidyut Jammwal will do sky diving with 100 guests in his wedding: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने पिछले महीने नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) संग सगाई की है. सोशल मीडिया पर विद्युत ने स्पेशल तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी. वहीं अब दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं. तारीख भले ही अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. जिसकी तैयारियां भी इन्होंने शुरू कर दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी शादी का प्लान बताया, जिसे सुनकर आपके और इस शादी में आने वाले मेहमानों के होश उड़ सकते हैं.
शादी में करेंगे स्काईडाइविंग
एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि ये आमतौर पर होने वाला शादी समारोह नहीं होगा बल्कि उनके दिमाग में शादी को यादगार और खास बनाने के लिए एक बेहतरीन आइडिया है और यकीन मानिए उनका ये आइडिया सुनकर आपका और इस शादी में शरीक होने वाले मेहमानों का सिर चकरा जाएगा. उन्होंने बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी शादी में 100 मेहमानों के साथ वो स्काईडाइविंग करें. इससे वो अपनी शादी को सभी के लिए यादगार बना सकेंगे. हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ये तो मानना पड़ेगा कि विद्युत का प्लान वाकई जबरदस्त है.
कौन हैं नंदिता महतानी?
अगर विद्युत जामवाल की होने वाली दुल्हनिया नंदिता महतानी की बात करें तो आपको बता दें कि नंदिता की पहले भी शादी हो चुकी है. वो करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की पहली पत्नी है. अब विद्युत जामवाल संग अपने रिश्ते को लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. नंदिता महतानी स्टाइलिस्ट हैं और वो फिलहाल विराट कोहली के साथ लंबे अरसे से जुड़ी हैं. विराट की स्टाइलिंग का जिम्मा नंदिता महतानी के कंधों पर ही है.
ये भी पढ़ेंः Lakme Fashion Week 2021: श्रद्धा कपूर का जलवा, ग्लैमरस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)