लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण दिखाया जा रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दर्शक नीयमित रूप से इस सीरियल को देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. इस दौरान सीरियल में लंका कांडा का प्रसंग चल रहा है, जहां राम ने रावण का वध कर दिया है. इस प्रसंग को देखने के बाद कई दर्शक एक दूसरे को दशहरा की बधाई दे रहे हैं तो कई इस बात से नाराज हैं कि सीरियल के कई सीन्स एडिट कर के हटा दिए गए हैं.


सोशल मीडिया पर चंद यूजर्स ने इस बात की नाराजगी व्यक्त की कि टेलीकास्ट के दौरान पाताल लोक में अहिरावण, मकरध्वज और लक्ष्मण और रावण का युद्ध नहीं दिखाया गया है. जिसे लेकर दर्शक अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं.


एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''इतने सीन क्यों एडिट कर दिए गए? अहिरावण, रावण वध और रावण-लक्ष्मण सीन कहा है? अपनी नाजारागी जाहिर करते हुए एक और यूजर ने लिखा- ''इतना कट क्यों? सबसे अच्छा होता आप बिना एडिट किए हुए दिखाते. जरूरी सीन को एडिट करने की आवश्यक्ता नहीं थी.''


उल्लेखनीय है कि इस समय रामायण को फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है. दर्शकों को फिर से कोरोना के बीच दूरदर्शन पर रामायण देखने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही सीरियल को ऐसी टीआरपी मिल रही है कि हर कोई हैरान है. रामानंद सागर के सीरियल रामायण ने फिर से वह काम किया है, जो बड़े धारावाहिक करने में असमर्थ हैं.


यहां पढ़ें


इस तरह बना था 'महाभारत' का आइकॉनिक थीम सॉन्ग, जिसे लोग आज भी करते हैं याद