(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दूरदर्शन पर रामायण देख यादों में खोए दर्शक, ट्विटर पर #Ramayana हो रहा है ट्रेंड
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए थे. उन्होंने पूरे एक 1 घंटे तक रामायण का आनंद लिया.
लॉकडाउन में जनता की मांग पर शनिवार से दूरदर्शन पर प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी तय समय पर अपने आवास पर टीवी खोल कर रामायण देखने बैठे.
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए थे. उन्होंने पूरे एक 1 घंटे तक रामायण का आनंद लिया.
HMIB @PrakashJavdekar watches re-telecast of #Ramayana on #DDNational. WATCH NOW!!@MIB_India#StayHomeStaySafe #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/5Gm78kaY7R
— Doordarshan National (@DDNational) March 28, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी केबल ऑपरेटरों को रामायण और महाभारत अनिवार्य रूप से दिखाने का निर्देश दे रखा है. लॉक डाउन के बीच जनता की मांग पर 28 मार्च से शुरू हुए 'रामायण' के प्रसारण का पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे से दस बजे तक और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा. अब हर शनिवार को दो एपिसोड का इसी समय पर प्रसारण होगा.
Taking me back to childhood. #Ramayan and #Mahabharat on @DDNational with the entire family! This was our routine weekend plan. 😍 so glad it’s restarted, great way for kids to learn Indian Mythology. pic.twitter.com/ZFc4X0oTFl
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) March 28, 2020
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी टीवी पर रामायण देखने के दौरान की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिथा, ''मुझे मेरे बचपन में लौटा दिया.. रामायण और महाभारत.. फिर से दूरदर्शन पर.. मेरी पूरी फैमिली के साथ इसे देखने का वीकेंड प्लान है.. मैं इसे दोबारा देखकर बेहद खुश हूं.''
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी घर पर रामायण का आनंद लिया और एक ट्वीट करते हुए चंद तस्वीरों को शेयर किया है.
सीता राम चरित अति पावन, मधुर सरस अरु अति मन भावन। पुनि पुनि कितनेहू सुने सुनाये, हिय की प्यास भुजत न भुजाये। लखनऊ आवास पर @DDNational पर प्रसारित हो रहे रामायण धारावाहिक को देखकर बचपन की सभी यादें ताजा हो गई। #भारत_सरकार द्वारा पुनः #रामायण को प्रसारित करने के लिए बहुत बहुत आभार। pic.twitter.com/lL7MP1Jzjw
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 28, 2020
बता दें कि प्रसार भारती नें रामायण के बाद महाभारत के भी फिर से प्रसारण की व्यवस्था की है. हर शनिवार को डीडी भारती पर दोपहर 1 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.