लॉकडाउन में जनता की मांग पर शनिवार से दूरदर्शन पर प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी तय समय पर अपने आवास पर टीवी खोल कर रामायण देखने बैठे.
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए थे. उन्होंने पूरे एक 1 घंटे तक रामायण का आनंद लिया.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी केबल ऑपरेटरों को रामायण और महाभारत अनिवार्य रूप से दिखाने का निर्देश दे रखा है. लॉक डाउन के बीच जनता की मांग पर 28 मार्च से शुरू हुए 'रामायण' के प्रसारण का पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे से दस बजे तक और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा. अब हर शनिवार को दो एपिसोड का इसी समय पर प्रसारण होगा.
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी टीवी पर रामायण देखने के दौरान की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिथा, ''मुझे मेरे बचपन में लौटा दिया.. रामायण और महाभारत.. फिर से दूरदर्शन पर.. मेरी पूरी फैमिली के साथ इसे देखने का वीकेंड प्लान है.. मैं इसे दोबारा देखकर बेहद खुश हूं.''
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी घर पर रामायण का आनंद लिया और एक ट्वीट करते हुए चंद तस्वीरों को शेयर किया है.
बता दें कि प्रसार भारती नें रामायण के बाद महाभारत के भी फिर से प्रसारण की व्यवस्था की है. हर शनिवार को डीडी भारती पर दोपहर 1 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.