कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले सीरियल रामायण में लंकाकांण्ड का प्रसंग चल रहा है. जहां मेघनाथ और लक्ष्मण की लड़ाई देखने को मिली. आज के एपिसोड में मेघनाथ ने लक्ष्मण को नागपाश में बांध दिया है जिसके बाद लंका में मेघनाथ की जयजयकार होती नजर आई. इस प्रसंग के बाद ट्विटर पर मेघनाथ ट्रेंड कर रहा है.


दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल में मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोरा एक ऐसे एक्टर थे, जिनकी पर्दे पर जब एंट्री हुई तो सुपर स्टार राजेश खन्ना को भी डर सताने लगा था. फिल्म 'यादों की बारात' का वो सुपर हिट गाना, जिसमें हीरो गिटार लेकर एक्ट्रेस को एक गाना सुनाता है. ये गाना सभी ने कभी न कभी जरुर सुना होगा. ये गाना है 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को नजर नहीं चुराना सनम.' ये गाना अपने दौर के सुपरहिट गीतों में गिना जाता है.



एक्टर विजय अरोरा बॉलीवुड में उस समय आए जब राजेश खन्ना सुपर स्टार हुआ करते थे और उनके नाम से फिल्में हिट हुआ करती थीं. पूरे बॉलीवुड में राजेश खन्ना के नाम डंका बजा करता था. लेकिन इसी बीच 1973 में एक्टर अमीर खान के चाचा नासिर हुसैन ने विजय अरोरा को लेकर फिल्म यादों की बारात बनाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था. इस फिल्म में भूमिका में एक्टर धर्मेंद्र भी थे. लेकिन विजय अरोरा की इस फिल्म के बाद बहुत चर्चा हुई.



पर्दे पर आते ही इस फिल्म ने सफलता के रिकार्ड बनाने शुरु कर दिए. इस फिल्म से विजय अरोरा को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. लेकिन उनकी कामयाबी से अन्य एक्टरों में हड़कंप मच गया. फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया.


इस एक्टर को दोबारा 80 के दशक में रामानंद सागर ने अपने लोकप्रिय सीरियल रामायण में एक ऐसा रोल ऑफर किया जिससे विजय अरोरा ने एक बार फिर अपनी अभिनय क्षमता को साबित कर दिया. ये रोल था मेघनाथ. इस रोल को विजय अरोरा ने अपनी एक्टिंग से अमर बना दिया. मेघनाथ के रोल के लिए आज भी लोग विजय अरोरा को याद करते हैं. मगर मेघनाथ का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय अरोरा आज हमारे बीच नहीं हैं.


साल 2007 में कैंसर से जूझते हुए विजय अरोरा की मौत हो गई. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे. जिस दौरान उनका निधन हुआ वह 62 साल के थे.