Vijay Arora Movies: 100 फ़िल्में करके भी नहीं मिली थी पहचान लेकिन इस एक टीवी सीरियल ने बना दिया था विजय अरोड़ा को घर-घर में पॉपुलर बात आज एक ऐसे एक्टर की जिसने अपने फ़िल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान एक टीवी सीरियल के जरिए मिली थी. हम बात कर रहे हैं 70 के दशक के चर्चित एक्टर रहे विजय अरोड़ा (Vijay Arora) की जो आज हमारे बीच नहीं हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे विजय अरोड़ा की शौहरत से एक समय इंडस्ट्री के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना तक थर्रा गए थे.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अरोड़ा साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ नज़र आए थे. फिल्म हिट थी वहीं, जीनत और विजय पर फिल्माया गया एक सॉन्ग ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ बेहद पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म की रिलीज के बाद विजय की गिनती इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में होने लगी थी.
वहीं, राजेश खन्ना को यह डर सताने लगा था कि कहीं विजय की यह सक्सेस उनकी गद्दी को ना हिला दे. हालांकि, इस फिल्म के बाद विजय की कोई फिल्म हिट साबित नहीं हुई थी. लगभाग 100 फ़िल्में करने के बाद भी विजय फिल्मों में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब ही साबित हुए थे. हालांकि, विजय की किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था. असल में साल 1987 में रामानंद सागर ने टीवी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में विजय अरोड़ा को मेघनाद का रोल ऑफर किया था.
इस रोल को निभाने के बाद जैसे विजय हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए थे. जितनी पॉपुलैरिटी विजय को 100 फ़िल्में करके नहीं मिली उतनी इस सीरियल से मिल गई थी. हालांकि, कैंसर से लड़ते हुए साल 2007 में विजय इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.