Vijay Sethupathi Untold Story: अगर आप भी साउथ फिल्मों के फैन है तो आप भला साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को कैसे भूल सकते हैं. विजय सेतुपति साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. आज इंडस्ट्री में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का सिक्का चलता है, एक्टर ने मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है. विजय सेतुपति ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री पर राज करने वाले विजय सेतुपति कभी फ़ोन बूथ ऑपरेटर का काम करते थे.
Vijay Sethupathi एक्टर बनने से पहले कई साधारण काम कर चुके हैं. विजय का पूरा नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति कालीमथु है. विजय तमिलनाडु के एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था, लेकिन आर्थिक स्थिति की तंगी और साधारण लुक के चलते कुछ कोशिश नहीं कर पा रहे थे. विजय सेतुपति ने चेन्नई से बीकॉम की परीक्षा पास की है.
कहा यह भी जाता है कि विजय ने शुरूआती दिनों में फिल्मों के लिए काफी ऑडिशन दिए थे, लेकिन उन्हें हर बार यह कह कर मना कर दिया जाता था कि उनकी एक्टिंग में दम नहीं है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विजय सेतुपति ने अपने करियर के शुरूआती दिनों सेल्समैन, होटल में कैशियर व टेलिफ़ोन बूथ ऑपरेटर तक का काम किया था. विजय की किस्मत उस वक्त बदली जब मार्केटिंग कंपनी में काम करते हुए उनकी मुलाकात डायरेक्टर महेंद्र बाबू से हुई और उन्होंने विजय को फिल्मों में काम करने के लिए कहा.
विजय को शुरू में छोटी-मोटी फिल्मों में साइड रोल मिला. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया और आज विजय सेतुपति साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं.