विजय सेतुपथी ने छोड़ी क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक, तमिलनाडु में हो रहा था फिल्म का भारी विरोध
टॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर माने जाने वाले विजय सेतुपथी ने भारी विरोध के चलते मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' छोड़ दिया है. विजय के खिलाफ तमिलनाडु के लोग, तमिल फिल्म इंडस्ट्री कई बड़े एक्टर और नेता विरोध कर रहे थे.
![विजय सेतुपथी ने छोड़ी क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक, तमिलनाडु में हो रहा था फिल्म का भारी विरोध Vijay Sethupathi withdraws from Muttiah Muralitharan biopic 800 after protest against him विजय सेतुपथी ने छोड़ी क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक, तमिलनाडु में हो रहा था फिल्म का भारी विरोध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20163719/Vijay-Sethupathi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपथी ने श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक को छोड़ने का फैसला कर लिया है. इसे लेकर उन्होंने इसे लेकर उन्होंने मुथैया मुरलीधरन का एक बयान भी शेयर किया है. उन्होंने ये फैसला तमिलनाडु के नागरिकों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और नेताओं के भारी विरोध के बाद इस कदम को उठाया है. फिल्म का नाम '800' था.
विजय सेतुपथी इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभा रहे थे. उनका पोस्टर मुरलीधरन वाले लुक के पोस्टर भी जारी हो चुके थे. इस बायोपिक का विरोध इस वजह से हो रहा है कि मुरलीधरन ने श्रीलंका सरकार का लिट्टे से गृहयुद्ध के दौरान समर्थन किया था. विरोध के देखते हुए मुरलीधरन ने भी बताने की कोशिश की कि उन्होंने कभी ईलम तमिलों को अपमान नहीं किया. उन्होंने खुद को भी तमिल मूल का बताया. लेकिन कई रिपोर्ट हैं जिसमें मुरलीधरन गोटबाया राजपक्षे का समर्थन करते दिखाई दिए हैं.
तमिलों की भावनाएं हुईं आहत
तमिलनाडु में भारतीराजा, अमीर, थमाराई और चेरन जैसे फिल्म पर्सनैलिटीज और यहां तक राज्य के मंत्री कदंबुर सी राजू ने बयान जारी कर विजय सेतुपथी से इस प्रोजेक्ट को छोड़ने की अपील की. उन्होंने इस अपील में तमिलों की भावनाएं आहत होने को आधार बनाया. सोमवार को मुरलीधरन ने एक बयान जारी कर सेतुपति को इस फिल्म को छोड़ने के लिए कहा. विजय ने इस बयान को शेयर किया और क्रिकेटर का आभार व्यक्त किया.
यहां देखिए मुथैया मुरलीधरन का बयान-
நன்றி.. வணக்கம் ???????? pic.twitter.com/PMCPBDEgAC
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) October 19, 2020
मुरलीधरन ने किया विजय का सपोर्ट
मुथैया मुरलीधरन ने अपने बयान में कहा,"मेरे आसपास की गलत धारणाओं की वजह से अभिनेता विजय सेतुपथी पर फिल्म से खुद को वापस लेने का दबाव डाल जा रहा है." उन्होंने लिखा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से तमिलनाडु के इस बेहतरीन कलाकार को कोई परेशानी हो. वह उनके साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: शहजाद देओल को मिला 'गायब' का टैग, इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)