Captain Vikram Batra and Dimple Cheema Love Story: विक्रम बत्रा को 1997 में 13वीं बटालियन जम्मू और कश्मीर राइफल्स के लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में कमीशन किया गया था. बाद में, उन्हें युद्ध के मैदान में ही कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था. अपने देश के लिए कुर्बान होने वाले विक्रम बत्रा अपनी प्रेमिका से मंगेतर बनी डिंपल चीमा से बेहद प्यार करत थे.अब आप कैप्टन बत्रा और डिंपल चीमा की कहानी को अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 12 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शेरशाह' में इन किरदारों को निभाया है.






फिल्म की तरह, वास्तविक जीवन में भी विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा चंडीगढ़ में अपने कॉलेज के दिनों में मिले थे. वहीं दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई और फिर प्यार हो गया. जल्द ही विक्रम और डिंपल ने एक-दूसरे से शादी का फैसला कर लिया. डिंपल के परिवार द्वारा उनके रिश्ते को अस्वीकार करने के बावजूद, वह अपने प्यार के साथ खड़ी रही. 






डिंपल और बत्रा मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए अक्सर जाया करते थे. इस दौरान, परिक्रमा के वक्त विक्रम, डिंपल का दुपट्टा पकड़े हुए उनके पीछे चलते रहे जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, लेकिन मंदिर के बजाय, सिद्धार्थ और कियारा को एक गुरुद्वारे में देखा जाता है. वहीं, परिक्रमा के बाद, बत्रा ने डिंपल से कहा, 'बधाई हो मिसेज बत्रा.' विक्रम के शहीद होने के बाद डिंपल ने आज तक किसी से शादी नहीं की और वो आज भी उनकी यादों के साथ गर्व से जी रही हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Pankaj Tripathi ने अपनी Professional Life को लेकर कहा, 'जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा आगे जी रहा हूं'


Shershaah: Vikram Batra के भाई Vishal Batra फिल्म देखकर हुए इमोशनल, कहा 'सालों से भरा था मन में...'