Vikram Batra Parents on Dimple Cheema: फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा (Vikram Batra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा (Dimple Cheema) का किरदार निभाया है. विष्णु वर्धन के जरिए निर्देशित इस फिल्म से कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के माता-पिता गिरिधर लाल और कमल कांता बत्रा काफी खुश हैं. हाल ही में विक्रम बत्रा के पिता ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'शेरशाह' को लेकर बात की और कहा कि 'शेरशाह' एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है. मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और कियारा ने बहुत अच्छा काम किया है. सिद्धार्थ की एंट्री भी बहुत अच्छी है. विष्णु वर्धन ने इसे बहुत अच्छी तरह से डायरेक्ट किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार फिल्म की कास्टिंग में शामिल था? गिरिधर लाल बत्रा ने कहा, 'कई नाम सामने आए लेकिन आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के नाम पर मुहर लगाई गई. हमारी तरह सिद्धार्थ भी पंजाबी खत्री हैं. हम उसे कास्ट करने के विकल्प से खुश थे. कियारा आडवाणी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं जो फिल्म में अच्छी लगी हैं. फिल्म मेकर्स ने हमें अपनी कास्टिंग के बारे में जानकारी दी थी.'
विक्रम बत्रा के पिता ने यह भी बताया कि कैसे बायोपिक को लेकर परिवार में आशंकाएं थीं. उन्होंने कहा, 'हां, हमें थोड़ी झिझक थी लेकिन हमने ऐसी ही झिझक तब भी जाहिर की थी, जब जेपी दत्ता 'एलओसी कारगिल' के लिए हमारे पास आए थे. हमने उनसे कहा था कि कृपया कुछ भी गलत तरीके से न दिखाएं, जिससे कोई भी ऊंगली उठे सके.'
वहीं, दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी विक्रम और डिंपल की प्रेम कहानी की तारीफ की है, जो फिल्म 'शेरशाह' का एक अहम हिस्सा है. विक्रम के माता-पिता ने डिंपल चीमा के बारे में भी बात की और कहा, 'विक्रम के निधन के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं करने की कसम खाई थी. वो हमारे जन्मदिन पर साल में लगभग दो बार फोन करती है.'
उन्होंने कहा, 'मैंने और मेरी पत्नी और डिंपल के माता-पिता दोनों ने जोर देकर कहा कि 1999 के कारगिल युद्ध में विक्रम की मृत्यु के बाद वह अपनी लाइफ के साथ आगे बढ़ें, लेकिन वो उसकी यादों के साथ जीना चाहती थी. विक्रम ने हमें डिंपल और उनके शादी करने के इरादे के बारे में बताया था. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके फैसले में उनके साथ हूं. मुझे शुरू से ही पता था कि डिंपल बहुत इज्जतदार लड़की है जो रिश्तों को समझती है. कारगिल युद्ध के बाद हमने उसे शादी करने के लिए कहा क्योंकि उसके पास आगे पूरी जिंदगी है. उसके माता-पिता ने भी उसे यही समझाया. लेकिन उसने हमसे कहा कि वह शादी नहीं करेगी और अपनी बची हुई जिंदगी विक्रम की यादों के साथ जिएगी.'
यह भी पढ़ेंः
Money Heist 5: Alvaro Morte का खुलासा, शूटिंग के आखिरी दिन ऐसे रोया जैसे 'कल होगा ही नहीं'