(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vikram Box Office Collection: कमल हासन की फिल्म कर रही ताबड़-तोड़ कमाई, अकेले तमिलनाडु में कमा लिए इतने करोड़
Vikram box office day 7 collection: लोकेश कनगराज निर्देशित ‘विक्रम’ में कमल हासन ने एक पूर्व एजेंट विक्रम की भूमिका निभाई है, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेता है.
Vikram box office day 7 collection: इस समय साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की ‘विक्रम’ (Vikarm) कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में लगी हुई है. अपने एक हफ्ते के रिलीज के भीतर ही फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि ‘विक्रम’ ने अकेले तमिलनाडु से 100 करोड़ की कमाई की है. लोकेश कनगराज निर्देशित ‘विक्रम’ में कमल हासन ने एक पूर्व एजेंट विक्रम की भूमिका निभाई है, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेता है. वह नारकोटिक्स ब्यूरो में एक अंडरकवर ऑफिसर होता है.
कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाने में जुटी है ‘विक्रम’
इन दिनों साउथ फिल्मों की खूब धूम मची हुई है. पिछले दिनों 'पुष्पा', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' की हिंदी बेल्ट में भी बंपर कमाई हुई थी. कमल हासन की ‘विक्रम’ भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है और कमाई के नए रिकार्ड्स बनाने में लगी हुई है. एक्शन से भरपूर मल्टी स्टारर इस फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाध फासिल और सूर्या भी हैं.
पहले हफ्ते में ही 250 करोड़ का आंकड़ा किया पार
ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ के मुताबिक, ‘विक्रम’ ने अपने फर्स्ट वीक में 250 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला है और बॉक्स ऑफिस पर कही भी धीमी रफ्तार देखने को नहीं मिली है. अपने पूरी कमाई में अकेले तमिलनाडु से यह 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है.त्रिनाथ के मुताबिक, यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. इंडस्ट्री ट्रैक रमेश बाला ने भी तमिलनाडु में ‘विक्रम’ द्वारा 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की खबर की पुष्टि की है. उनके मुताबिक, यह एक शानदार
उपलब्धि है.
विक्रम’ की सफलता पर पूरी टीम उत्साहित
‘विक्रम’ की सफलता को लेकर पूरी टीम बहुत खुश है. हाल ही में चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए कमल हासन ने कहा कि वह फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह सफलता उन्हें अपनी अगली फिल्म पर और कड़ी मेहनत से काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
‘विक्रम 2’ बनाने की भी हो चुकी है तैयारी
बता दें कि कमल हासन और लोकेश कनगराज ने ‘विक्रम’ का अगला पार्ट लाने की भी तैयारी कर ली है. अगले साल इस पर काम शुरू हो सकता है. कमल हासन के करियर में ‘विक्रम’ हाइेस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के रूप में उभर कर सामने आई है. यह उनकी 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी है. ऐसे में उनका उत्साहित होना तो बनता है.
यह भी पढ़ें: पूरे मूड में दिखीं चुलबुली Ananya Panday, गुनगुनाती नजर आईं ‘टाइटैनिक’ का सॉन्ग