Vikram First Look: साउथ और बॉलीवुड फिल्म स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) के प्रशंसकों के पास आज खुश होने की बड़ी वजह मौजूद है. आखिरकार, उनकी मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' (Vikram) का पहला लुक जो सामने आ गया है. फिल्म के निर्माताओं ने इसका पहला लुक साझा किया है. आपको बता दें कि लोकेश कनगराज इस फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में होंगे. यह फिल्म अपनी शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है, क्योंकि यह कमल हासन  (Kamal Haasan) की 232वीं फिल्म होगी और सुपरस्टार ने पिछले साल अपने 66वें जन्मदिन पर इसका टीज़र सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.






एक्टर कमल हासन  (Kamal Haasan) ने 'विक्रम' का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया. पहले लुक में एक मोनोक्रोमैटिक पोस्टर था जिसमें कोलाज के रूप में कमल हासन, फहद फासिल और विजय की तस्वीरें थीं. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अनुमान है कि यह एक गैंगस्टर फ्लिक होने वाली है. वहीं, तीन मेगास्टार को एक फ्रेम में देखना, निश्चित रूप से फिल्म विक्रम से दर्शकों की उम्मीद बढ़ गई है. वहीं, पोस्टर को साझा करते हुए, कमल हासन ने लिखा, "केवल वीरता ही ताज पहनती है" मैं फिर से आपके सामने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस को प्रस्तुत करने का साहस करता हूं. पहले की तरह, हमें जीत दिलाएं !! विक्रम".


 


कमल हासन के अलावा फिल्म के स्टार लोकेश ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म विक्रम जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है और मेकर्स अगले साल इस फिल्म को रिलीज करेंगे.


यह भी पढ़ेंः


Akshay Kumar को करना था Kriti Sanon की बहन को किस, मगर सामने आ गईं ये एक्ट्रेस


Dabboo Ratnani के फोटोशूट में अपने हुस्न की बिजलियां गिराती दिखीं Jacqueline Fernandez, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने