Hrithik Roshan Upcoming Movies: Vikram Vedha से लेकर Fighter तक, ये हैं ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में!
Happy Birthday Hrithik Roshan: ऋतिक के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि इस साल यानी 2022 में एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों को देखने को मिल सकती हैं.
![Hrithik Roshan Upcoming Movies: Vikram Vedha से लेकर Fighter तक, ये हैं ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में! Vikram Vedha to Fighter, War 2, Krissh 4, Know about upcoming movies of Hrithik Roshan Hrithik Roshan Upcoming Movies: Vikram Vedha से लेकर Fighter तक, ये हैं ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/4596ff0a73e1c52958cf224f95639ab9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Birthday: ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का आज, 19 जनवरी 2022 को बर्थडे है. ऋतिक आज पूरे 47 साल के हो चुके हैं. ऋतिक अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘कोई मिल गया’ (Koi... Mil Gaya ), ‘लक्ष्य’ (Lakshya), ‘कृष’ (Krrish) और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) आदि शामिल हैं.
ऋतिक के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि इस साल, यानी 2022 में एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों को देखने को मिल सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन साउथ की चर्चित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे.
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ एक गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी नजर आएंगे. इसके साथ ही ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर (Fighter) में भी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो इस फिल्म में आपको कुछ ऐसे हैरतअंगेज एक्शन सीन्स को देखने को मिलेंगे जो इससे पहली बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं देखे गए थे. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ पहली बार नजर आएंगे. वहीं, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) भी इस साल दर्शकों को देखने को मिल सकती हैं. ‘कृष’ में ऋतिक रोशन सुपरहीरो के रोल में नजर आते हैं और फिल्म के पिछले तीन पार्ट्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की एक अन्य एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) पर तेजी से काम चल रहा है. यदि सबकुछ ठीक रहता है तो दर्शकों को इसी साल यह फिल्म भी देखने को मिल सकती है. बताते चलें कि फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर बॉलीवुड फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बताया जाता है कि ऋतिक ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये लिए थे जिनमें 48 करोड़ फीस के और बाकी प्रॉफिट शेयरिंग के थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)