Vikrant Massey Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उन्होंने एक्ट्रेस गौहर खान को अपनी आने वाली फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग के दौरान देखा तो उनका दिल सचमुच तेजी धड़क रहा था. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लगभग एक महीने बाद हुई एक घटना को याद किया. फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. इसमें गौहर और जमील खान भी अहम भूमिका में हैं. देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 जुलाई को रिलीज होगी.
विक्रांत ने बताया कि, ‘हमारी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन, हम कमालिस्तान स्टूडियो में एक ट्रेन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. गौहर उस सीक्वेंस के लिए प्रोस्थेटिक्स में थीं, इसलिए धीरे-धीरे हमें उन्हें उस ड्रेस में देखने की आदत हो गई, हालांकि हम जानते हैं कि वो एक ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. एक दिन हम मड आइलैंड के एक घर में एक साथ मिलन के सीन के लिए शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग लगभग 20-25 दिन थे. उस सीन के लिए गौहर गेटअप में नहीं थीं और वह सेट पर खूबसूरत गौहर खान के रूप में आईं.
विक्रांत आगे बताते हैं, 'मैं वहीं बैठा था कि वो पीछे से मेरे पास आईं और फिर मेरा दिल धड़कना बंद हो गया. मेरे दिल ने वास्तव में एक पल को जैसे धड़कना छोड़ दिया. जब मैंने गौहर को उनके असली रूप में देखा तो मेरा दिल धड़क उठा क्योंकि वो बहुत खूबसूरत थीं. ये मेरे लिए ट्रॉली शॉट की तरह था.’
गौहर फिल्म में विक्रांत की नकली मां जुबीना की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में विक्रांत और कृति अपने माता-पिता से एक-दूसरे के परिवारों के बारे में झूठ बोलते हैं ताकि वे अपनी शादी के लिए हां कह सकें. विक्रांत आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आए थे.
कॉलेज में Vikrant Massey की हुई थी रैगिंग, सीनियर्स ने साढ़े चार मिनट तक करवाया था डांस