Vikrant Massey And Radhika Aapte's Film Forensic Trailer Is Out: मिर्जापुर के 'बबलू पंडित' विक्रांत मैसी एक के बाद एक कई फिल्मों और वेब सीरीज में लगातार नजर आ रहे हैं. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की एक और फिल्म 'फॉरेंसिक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्टर के साथ राधिका आप्टे भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरती दिखेंगी. इस फिल्म (Film Forensic Trailer) के बारे में बताएं तो यह एक क्राइम थ्रिलर है. इसमें विक्रांत मैसी जॉनी नाम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट का किरदार का किरदार निभा रहे हैं. बात राधिका आप्टे (Radhika Aapte) की करें तो वह इंस्पेक्टर का रोल प्ले कर रही हैं.


आपको बता दें कि, फिल्म फॉरेंसिक का ट्रेलर करीब 2 मिनट 10 सेकंड्स का है. यही ट्रेलर दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. फिल्म ‘फॉरेंसिक’ इसी महीने 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाली है.






ट्रेलर में क्या है खास


बता दें कि ट्रेलर बेहद ही एंटरटेनिंग है. सस्पेंस और रोमांच से भरपूर इस ट्रेलर में पुलिस एक ऐसे सीरियल क्रिमिनल की तलाश करती हुई दिखाई दे रही है, जो बच्चों के जन्मदिन पर उनकी हत्या कर देता है. इस दौरान फॉरेंसिक जांच से कई सबूत बाहर आते है, लेकिन फिर भी जांच के बाद केस में ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिससे जांच एक्सपर्ट भी हैरान हो जाते हैं. 






फिल्म में राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी के साथ-साथ प्राची देसाई भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. प्राची को दर्शक डॉक्टर रंजना के रोल में देखेंगे. फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है.


ये भी पढ़ें


Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो


777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल