मुंबई: देश भर में कोरोना एक बार फिर अपने चरम पर जा पहुंचा है. लगातार बढ़ते तेजी से मामले देश के लोगों के लिए चिंता का विषय बन रहे है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे रोजाना कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब जो अभिनता कोरोना से संक्रमित हुए हैं वो विक्रांत मैसी हैं.
अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की सूचना दी कि उनकी जांच की रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. विक्रांत ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. 33 साल के विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कहा कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोग जांच कराये और रिपोर्ट के आने तक लोगों से दूरी बनाये रखें.
“मिर्जापुर” वेब सीरिज में काम कर चुके मैसी ने लिखा कि एहतियात बरतने के बावजूद शूटिंग के दौरान वह संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने लिखा, “शूटिंग के दौरान आवश्यक सतर्कता बरतने के बावजूद मेरी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए.”
यह भी पढ़ें.
तमिलनाडु: राहुल गांधी बोले- मुख्यमंत्री ‘भ्रष्टाचार’ में संलिप्त रहने के चलते शाह के आगे झुके