मेघना गुलजार की तरफ से निर्देशित फिल्म 'छपाक' जल्द रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरादार निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता विक्रांत मेसी नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म में अपने को-स्टार को लेकर अभिनेता ने एक बयान दिया है.


विक्रांत मेसी अपने को-स्टार दीपिका पादुकोण से बेहद खुश हैं. मुंबई में बुधवार को मीडिया से मुखातिब करते हुए विक्रांत ने कहा, "उनके साथ काम कर काफी अच्छा लगा. मैंने हमेशा से ऐसा कहा है कि मेरे करियर में वह उन बेहतरीन सह-कलाकारों में से एक है जिनके साथ मैंने काम किया है."


दीपिका और विक्रांत 'छपाक' के साथ पहली बार एक-दूसरे के साथ काम किया है. यह फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है जिसे पर्दे पर दीपिका ने निभााया है और विक्रांत उनके बॉयफ्रेंड के किरदार में हैं. दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ के सहयोग से इसका सह-निर्माण किया है. यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.


विक्रांत के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने ने एक्टिंग की दुनिया में एक शानदार सफर तय किया है. मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में उन्होंने मशहूर किरदार 'सुगना' के पति का किरदार निभाया था. इस कैरेक्टर से विक्रांत को काफी याद किया जाता है. अभिनेता इन दिनों कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.


विक्रांत की हालिया वेब सीरीज के बारे में बात करें तो उन्होंने हॉटस्टार की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में शानदार काम किया है. इसके अलावा विक्रांत के काम को एमेजॉन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' में काफी सराहा गया है.


यहां पढ़ें


दीपिका, मेघना के साथ काम करना मेरी लिस्ट में शामिल था: विक्रांत मैसी


'गिन्नी वेड्स सनी' में यामी गौतम के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे विक्रांत मेस्सी