जब सेट पर Rekha की मनमानी से परेशान हो गया था बॉलीवुड का मशहूर विलेन, उठाना पड़ा था ऐसा कदम!
Rekha Ranjeet Clash at Movie Set: किस्सा कुछ यूं है कि रंजीत ने जब फिल्मों में रेखा को कास्ट किया था तब उनका और अमिताभ का अफेयर चलने की बात सामने आई थी.

Amitabh Bachchan Rekha Love Story: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रंजीत (Ranjeet) एक बार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के चलते भारी मुसीबत में फंस गए थे. आपको बता दें कि रंजीत फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते थे. बाद के दिनों में रंजीत ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘कारनामा’, यह किस्सा इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है. असल में रंजीत ने इस फिल्म में रेखा को इसलिए लिया था क्योंकि तब रेखा इंडस्ट्री की बड़ी और चर्चित एक्ट्रेस थीं और उनका फिल्म में होने का मतलब ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता था. बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि रंजीत ने जब फिल्मों में रेखा को कास्ट किया था तब उनका और अमिताभ का अफेयर चलने की बात सामने आई थी.
कहा जाता है कि रेखा अक्सर शाम का समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ बिताया करती थीं. इस बीच फिल्म कारनामा की शूटिंग शुरू हुई. कहते हैं कि शुरू-शुरू में तो सब ठीक था लेकिन जैसी ही फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ी रेखा ने शूटिंग की टाइमिंग को लेकर आपत्ति लेना शुरू कर दिया. असल में फिल्म की शूटिंग शाम के वक्त होती थी जो समय रेखा, अमिताभ के साथ बिताना पसंद करती थीं.
ऐसे में जब फिल्म के डायरेक्टर और खुद रंजीत ने रेखा को समझाया लेकिन एक्ट्रेस ने बात नहीं मानी. इस बीच रंजीत ने फिल्म के लीड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को जब यह बात बताई तो उन्होंने सलाह दी कि फिल्म में रेखा की जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट कर लेना चाहिए.
बहरहाल, आगे चलकर यह फिल्म विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और फराह नाज़ (Farah Naaz) के साथ पूरी की गई और जब यह रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. कहा जा सकता है कि रेखा के चलते रंजीत को तब भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

