बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक्टर विंदू दारा सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. विंदू ने आरोप लगाया था कि केआरके केवल उन्हीं फिल्मों को पॉजिटिव रिव्यू देते हैं, जिनके निर्माता उन्हें पैसे देते हैं. विंदू ने कहा कि केआरके उन फिल्मों को खराब बताते हैं, जिनके लिए उन्हें पैसे नहीं मिलते. केआरके इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स के निशाने पर हैं. हाल ही में सिंगर मीका सिंह ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.
ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में विंदू दारा सिंह ने केआरके के बारे में कहा, “अगर फिल्म रिव्यू के लिए इसे मोटी रकम मिलती है तो यह बहुत अच्छा रिव्यू लिखता है. लेकिन अगर कोई उसे पैसे देने से इनकार करता है, तो वह उनकी फिल्म को नेगेटिव रिव्यू देता है, भले ही वह फिल्म कितनी ही अच्छी क्यों ना हो. केआरके इस तरह के व्यक्ति हैं." इसके जवाब में केआरके ने विंदू को 'भिखारी' कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसब से बात करता है. पांच साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर अपनी फिल्म शिवाय के बारे में नेगेटिव रिव्यू के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करने का आरोप लगाया था. 5 साल बाद विंदू दारा सिंह मुझ पर पॉजिटिव रिव्यू देने के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये चार्ज करने का आरोप लगा रहा है. अबे भिखारी, मैं भिखारी नहीं हूं."
अजय देवगन ने लगाया था पैसा लेकर खराब लिखने का आरोप
गौरतलब है कि केआरके पर अजय देवगन ने पैसा लेकिन खराब रिव्यू लिखने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि केआरके पैसा लेकर फिल्मों का नेगेटिव रिव्यू लिखते हैं और लोगों की इमेज खराब करने की पूरी कोशिश करते हैं. हाल ही में केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे का नेगेटिव रिव्यू लिखा था, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Beast Second Look: बर्थडे पर एक्टर विजय का फैंस को तोहफा, रिलीज किया फिल्म Beast का नया पोस्टर
The Family Man 2: मनोज बाजपेयी और सामंथा की इस सीरीज ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम