Vineet Kumar Singh And Ruchiraa Gormaray Wedding Photos: मुक्काबाज (Mukkabaaz) फेम बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमरे (Ruchiraa Gormaray) के संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने 29 नवंबर को सात फेरे लिए. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर कपल ने इस खुशखबरी को अपने फैंस से साझा किया. शादी की दो तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विनीत ने अपनी पत्नी के लिए बेहद ही रोमांटिक नोट लिखा. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं इतनी दूर तुम्हारा हाथ थामे आ गया. अपनी जिंदगी में तुम्हें पाकर मैं खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब  मानता हूं. प्यार और आशीर्वाद देने के लिए सभी को धन्यवाद.


विनीत ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने लगे. आहना कुमरा (Aahana Kumra) ने कमेंट में लिखा है- आप दोनों को ढेर सारी मुबारकबाद. बता दें कि साल 2002 में विनीत कुमार सिंह ने महज 21 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पिता फिल्म से की थी. उसके बाद चेन खुली की मेन खुली, जन्नत, गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट और 2, गोरी तेरे प्यार में, इश्क समेत कई फिल्मों में दिखाई दिए. विनीत के काम को गैंग्स ऑफ वासेपुर में सराहा गया था लेकिन मुक्काबाज फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबिल हुई थी.






विनीत मुक्काबाज फिल्म के बाद गोल्ड, सांड की आंख और गुंजन सक्सेना में दिखाई दिए. वहीं रुचिरा (Ruchiraa Gormaray) की बात करें तो उन्होंने बड़े पर्दे पर वाजवुआ बैंड बाजा से डेब्यू किया है. इसके अलावा उन्होंने इम्तियाज अली के संग एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां में भी रुचिरा नजर आ चुकी हैं. फिल्मों में काम करने से पहले रुचिरा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मुक्काबाज में काम किया था.


ये भी पढ़ें..


Sophie Choudry Photos: Manish Malhotra के खूबसूरत लहंगे में सिंड्रेला से कम नहीं लग रहीं सोफी चौधरी, कातिल अदाएं देख फैंस हो रहे दिवाने


Covid In Bollywood Again: एक्टर Amit Sadh को हुआ Covid, फैंस से की ये अपील