Vinod Mehra Life Facts: बात आज विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि चार-चार शादियां करने को लेकर भी खासी चर्चाओं में रहते थे. जी हां, विनोद मेहरा ने एक दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. एक्टर की दूसरी शादी से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. असल में विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की मर्जी से मीना ब्रोका से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद और मीना में ज्यादा पटी नहीं और जल्द इनका तलाक हो गया था. इसके बाद विनोद मेहरा की लाइफ में आईं एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) और जल्द दोनों ने शादी कर ली थी. 
 
हालांकि, विनोद और बिंदिया की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब एक्टर का करियर ढ़लान पर जाने लगा था. ख़बरों की मानें तो विनोद मेहरा के डूबते करियर को देख बिंदिया ने उनका साथ छोड़ दिया था और बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर जे.पी.दत्ता (J.P.Dutta) से शादी कर ली थी. इस घटना से विनोद मेहरा काफी आहत हुए थे.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने बिंदिया को वापस लाने की हर संभव कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. बहरहाल, बिंदिया से अलग होने के बाद विनोद मेहरा ने एक्ट्रेस रेखा से शादी कर ली थी. 




 
कहते हैं कि रेखा (Rekha) को विनोद मेहरा की मां बिलकुल पसंद नहीं करती थीं और जब शादी के बाद रेखा ससुराल पहुंचीं तब एक्टर की मां ने उन्हें पीटने के लिए चप्पल तक उठा ली थी. बहरहाल, विनोद मेहरा की चौथी शादी किरण मेहरा से हुई थी. वहीं, साल 1990 में हार्टअटैक के चलते एक्टर का महज 45 साल की उम्र में निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें- Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट


Jasmine Bhasin: डांस दीवाने जूनियर के मंच पर पहुंची जैस्मिन भसीन, Video में देखें कैसे करण कुंद्रा के साथ किया रोमांटिक डांस