हिंदी सिनेमा की गुजरे ज़माने की अदाकारा रेखा आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1958 में आई फिल्म 'रागिनी' से की थी. वहीं दिग्गज कलाकार विनोद मेहरा की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें 'अमर प्रेम', 'अनुराग', कुंवारा बाप' और 'लाल पत्थर' जैसी फिल्में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विनोद मेहरा ने अपने जीवन में तीन शादी की थी, लेकिन अफसोस की बात ये है कि उनको अपना जीवन साथी नहीं मिल पाया.



एक्टर विनोद मेहरा अपनी मां से बुहत प्यार करते थे और अपनी मां की हर बात को मानते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दिन उनकी मां ने विनोद मेहरा की शादी मीना ब्रोका से करा दी. कुछ समय के बाद विनोद मेहरा और ब्रोका की शादी ठीक से नहीं चल पाई. फिर उसके बाद विनोद मेहरा का दिल एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी पर आया. विनोद मेहरा ने अपनी पहली पत्नी से बिना तलाक लिए बिंदिया से शादी रचा ली. लेकिन दोनों की शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई.



फिर उसके बाद एक समय ऐसा आया जब विनोद मेहरा और रेखा का लव एंगल सामने आया. मीडिया रिपोर्ट के असनुसरा एक्टर ने रेखा से एक मंदिर में शादी कर ली थी. जब विनोद मेहरा रेखा को अपने घर लेकर आए तो उनकी मां ने रेखा को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया था. उन्होंने अपने घर में भी आने नहीं दिया था रेखा को खूब खरी खोटी सुनाई. आपको बता दें, विनोद मेहरा 30 अक्टूबर 1990 को 45 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए.