दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा(Vinod Mehra) की बेटी सोनिया मेहरा (Sonia Mehra)ने अपने पिता और रेखा के संबंधों पर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू पर बात की है. सोनिया मेहरा ने 2007 में आई फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वह आख़िरी बार फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में साल 2014 में नज़र आई थीं.



सोनिया फिलहाल फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं और इंडस्ट्री से दूर दुबई में रहती हैं. बहरहाल, बात अब सोनिया के उस इंटरव्यू की, जिसमें उनसे रेखा और उनके पिता के संबंधों के बारे में पूछा गया था. इस सवाल के जवाब में सोनिया ने कहा कि, ‘मैं उनके जीवन के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती, यह बात तब की है जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी, मेरा मानना है कि वह अच्छे दोस्त थे’.



इस इंटरव्यू के दौरान सोनिया ने यह भी बताया कि वह कई मर्तबा रेखा से मिल चुकी हैं और उन्हें रेखा जी काफी अच्छी लगती हैं. आपको बता दें कि एक समय रेखा और विनोद मेहरा के अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में थे. कहा तो यहां तक जाता था कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि, खुद रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस बात का खंडन किया था.