Amitabh Bachchan और Akshay Kumar इस फिल्म के लिए नहीं ले रहे थे फीस, फिर हुआ कुछ ऐसा
फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम क्लॉक्स’ को आज रिलीज हुए पूरे 16 साल हो गए हैं. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए अपनी फीस माफ करने को तैयार थे?
अमिताभ बच्चन औप अक्षय कुमार की फिल्म 'वक्त' ने 20 अप्रैल को अपने पूरे 16 साल कर लिए हैं. विपुल शाह के जरिए निर्देशित और निर्मित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. अपनी 16वीं वर्षगांठ पर विपुल ने साझा किया है कि बिग बी और अक्षय दोनों पैसे बचाने के लिए अपनी फीस माफ करने के लिए तैयार थे. ये एक बहुत दिल छू लेने वाला पल था. विपुल शाह की इस फिल्म में अमिताभ और अक्षय पिता-पुत्र के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
फिल्म के लिए दोनों कलाकार अपनी फीस माफ करने के लिए कैसे तैयार थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘जब हम फिल्म ‘आंखें’ बना रहे थे तो मैंने इस फिल्म की स्टोरी को लेकर चर्चा की थी. दोनों को मेरी कहानी पसंद आई और हमने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया. जब मैंने अमिताभ और अक्षय को इस फिल्म के साथ निर्माता बनने की जानकारी दी तो वे दोनों अपनी फीस माफ करने को तैयार थे. लेकिन मैं और मेरे साथी श्री मनमोहन शेट्टी इसके लिए राजी नहीं हुए और उन्हें उनकी फीस दी. ये पल देखकर मुझे बहुत खुशी हुई थी. मेरे लिए वो पल भावुक था.
बता दें कि अब अब अमिताभ बच्चन अजय देवगन की डायरेक्टोरियल वेंचर स्पोर्ट्स बायोपिक झुंड में दिखाई देंगे. साथ ही इमरान हाशमी के साथ शेहर, अयान मुखर्जी की एक्शन फैंटेसी ड्रामा ब्रह्मास्त्र और रश्मिका मंदाना के साथ अलविदा में नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार की अगली फिल्म जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ राम सेतु है.