हाल ही में माता-पिता बने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेटर रिद्धिमान शाह के बेटे के बर्थडे में एकसाथ नजर आए. मां बनने के बाद ये पहली बार हुआ है जब अनुष्का घर से बाहर निकली है. विराट-अनुष्का को इस दौरान ब्लैक जींस और सफेद टी-शर्ट के साथ सफेद स्नीकर्स कैरी करते हुए दिखाई दिए है.फैन्स दोनों की ये फोटो खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर दोनों खूब ट्रेंड भी हो रहे हैं.  बता दें कि कोहली इस वक्त अहमदाबाद में है जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया है.

11 जनवरी को माता-पिता बने थे विराट-अनुष्का


बता दें कि 11 जनवरी 2021 में अनुष्का और विराट के घर बेटी ने जन्म लिया था. इस बात की जानकारी खुद विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी को दी थी. वहीं इसके बाद उन्होंने अनुष्का और अपनी बेटी वामिका के साथ भी एक फोटो शेयर की थी. और इसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम सभी को बताया था.





बेटी की फोटो विराट ने की थी सोशल मीडिया पर शेयर


फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, “हम लाइफ में प्यार, और कृतज्ञता के साथ रहे हैं, लेकिन इस छोटी सी  वामिका ने इसे बिल्कुल नए लेवल पर पहुंचा दिया है, आँसू, हँसी, चिंता, आनंद - भावनाएँ जो कभी-कभी कुछ मिनटों में अनुभव होती हैं, आपकी इच्छाओं, प्रार्थनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद. बताते चलें कि बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि वो वामिका की कोई तस्वीरें क्लिक न करें.





ये भी पढ़ें-

Kishwer Merchant ने शेयर किया बेबी बंप का क्यूट वीडियो, पति Suyyash ने दिया ऐसा रिएक्शन

Priyanka Chopra ने अपनी मां के हाथ का बुना हुआ स्वेटर पहना, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर Family के लिए लिखा खास कैप्शन