मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसे में कोरोना पीड़ितों और उनसे जुड़े जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आनेवाले शख्सियतों में अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना योगदान देने के नेक मकसद से सेलिब्रिटी कपल ने अपनी तरफ से 2 करोड़ रुपयों का दान किया है. दोनों ने Ketto नामक प्लेटफॉर्म के जरिए #InThisTogether नामक फंडरेजर की शुरुआत करने की भी पहल है. इस फंडरेजर के तहत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फिलहाल 7 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है.
इकट्ठे किये गये पैसे ACT ग्रांट्स नामक संस्था को दिये जाएंगे- विराट/अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी किये गये एक साझा बयान में कहा गया है कि, #InThisTogether नामक उनका ये अभियान लगातार 7 दिनों तक चलेगा और इस अभियान से इकट्ठे किये गये पैसे ACT ग्रांट्स नामक संस्था को दिये जाएंगे. बयान के मुताबिक ये संस्था ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर तमाम तरह की जरूरी सामग्रियों को राहत के तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.
जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी फंड इकट्ठा करने में कामयाब होंगे- विराट
इस अभियान से जुड़ने को लेकर विराट कोहली ने कहा, "हम देश के अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इस वक्त जरूरत है कि देश के लोग साथ आएं और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाएं. अनुष्का और मैं पिछले एक साल से लोगों की तकलीफों को देखकर बेहद स्तब्ध महसूस कर रहे हैं. हम महामारी के दौरान अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस नाजुक वक्त में देश के लोगों को हमारी पहले से भी अधिक मदद की जरूरत है. हमने ये फंडरेजर इस आत्मविश्वास के साथ शुरू किया है कि हम जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी फंड इकट्ठा करने में कामयाब होंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि देश के लोग मुश्किलों के दौर से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए जरूर आगे आएंगे."
हम सबको साथ में आकर अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए- अनुष्का
वहीं अनुष्का शर्मा ने इस अभियान से जुड़ने को लेकर कहा, "भारत इस वक्त बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है और कोविड-19 की दूसरी लहर ने हमारे देश को एक बड़े संकट में डाल दिया है. ये ऐसा वक्त है जब हम सबको साथ में आकर अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. मैं और विराट शब्दों में बयां नहीं की जा सकने वाली लोगों की परेशानियों को देखकर काफी दुखी हैं. मुझे उम्मीद है कि इस फंड के जरिए हमें असहाय सा बना देनेवाले कोरोना वायरस से लड़ने में काफी मदद मिलेगी."
यह भी पढ़ें.