भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कभी भी गुड न्यूज मिल सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त फैन्स को विराट-अनुष्का के घर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी मिल सकती है. दोनों जल्द माता-पिता बन सकते हैं. फैन्स को नन्हें विराट या नन्हीं अनुष्का का बेसब्री से इंतजार है.
विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापिस भारत आ गए हैं और वह अनुष्का के साथ ही हैं. अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि विराट ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का से शादी की थी. इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था.
हाल ही में शेयर किया था पहला वीडियो
हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी पहली प्रेंग्नेसी डेज इनजॉय करती हुई दिखाई दीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमें वो वर्कआउट (Workout Video) करती दिखाई दे रही थीं. वर्कऑउट वीडियो में अनुष्का शर्मा ट्रेडमिल पर चलती हुई दिखाई दे रही थीं.
आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने साल 2020 के अगस्त के महीने में पैरंट्स बनने की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.