बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उनके फैंस उनकी याद में दोनों की पुरानी तस्वीरें वायरल कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी अपनी और विराट की कई तस्वीरें इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की शादी से पहले की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. ये तस्वीरें जहीर खान के रिसेप्शन की हैं. जिसमें विराट अनुष्का के दुपट्टे के संग मस्ती भरे अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, विराट और अनुष्का की ये तस्वीरें अनदेखी हैं. जहीर और सागरिका के रिसेप्शन की कई ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल होते दिखाई दी थी, जिसमें अनुष्का बेटी वामिका के साथ यूके घूमने गई हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में माता-पिता बने थे. वामिका को देखने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि विराट ने पिता बनने के बाद मीडिया से गुजारिश की है कि वो उनकी बेटी को न्यूज आइटम न बनाएं.
वहींं, हाल ही में अनुष्का की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. ये उनकी इंग्लैंड की तस्वीरें हैं जिनमें उनकी बेटी वामिका भी स्ट्रॉलर में हैं. तस्वीरों में अनुष्का की बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने नया हेयरकट लिया है. उन्होंने बताया था कि बेटी के जन्म के बाद से उनके बाल झड़ रहे थे.
Amitabh Bachchan की इस हीरोइन ने अपने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री