अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने फैंस के साथ शेयर की. अभी फैंस को बेटी के नाम और उसके एक झलक का इंतजार है. इसी बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है.


विराट ने ट्विटर पर बायो बदलते हुए लिखा है- A proud husband and father! 



विराट ने अपनी पत्नी और बेटी के लिए प्यार जिस तरीके से प्यार जताया है वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ वाली फोटो ही प्रोफाइल पिक भी बना रखी है.


विराट और अनुष्का की बेटी की एक झलक पाने के लिए मीडिया, पैपराजी और फैंस परेशान हैं. जिस हॉस्पिटल में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया वहां भी 24 घंटे इनकी भीड़ जमा रही है. ऐसे में इन सितारों ने पैपराजी ने उनकी बेटी की तस्वीर ना क्लिक करने के लिए अनुरोध किया.


तमाम फोटोग्राफरों को विशेष अनुरोध करते हुए अनुष्का और विराट ने लिखा, "हमें इतने सालों तक इस कदर प्यार करते रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मगर अभिभावक के तौर पर हम आप सभी से एक बेहद साधारण-सी गुजारिश करना चाहते हैं. हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद‌ और सहयोग की जरूरत है."


विरुष्का ने पैपराजी को गिफ्ट भी भेजा. देखें वीडियो





आपको बता दें कि 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे  यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''






यह भी पढ़ें-


जानिए एक एपिसोड के कितने लाख लेते हैं कपिल शर्मा? करोड़ों में है Monthly इनकम
VIRAL- सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, 'कटप्पा' बोले- भाई, एक निकर सिल दो
कम खर्च में आप भी पा सकते हैं सारा जैसा GYM लुक, जानिए Mini Shorts की कीमत
इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi, देखें INSIDE तस्वीरें