विराट कोहली ने देखी 'पाताल लोक', बोले- इसे प्रोड्यूस करने वाली पत्नी अनुष्का शर्मा पर गर्व
विराट कोहली ने रिलीज से पहले ही देख ली थी पाताल लोक वेब सीरिज. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरिज के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफें की. अनुष्का शर्मा इस वेब सीरिज की प्रोड्यूसर हैं.
![विराट कोहली ने देखी 'पाताल लोक', बोले- इसे प्रोड्यूस करने वाली पत्नी अनुष्का शर्मा पर गर्व Virat Kohli Is Proud on Wife Anushka Sharma For Producing Paatal Lok विराट कोहली ने देखी 'पाताल लोक', बोले- इसे प्रोड्यूस करने वाली पत्नी अनुष्का शर्मा पर गर्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16204033/Virat-Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेब सीरिज 'पाताल लोक' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इस वेब सीरिज को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. पाताल लोक को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस क्राइम ड्रामा की तीरीफें कर रहे हैं. इतना ही इसे प्रोड्यूस करने के लिए लोग अनुष्का शर्मा की भी तारीफें कर रहे हैं. आम लोगों के साथ कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर 'पाताल लोक' अच्छे रिव्यू दे रहे हैं. अब विराट कोहली ने भी अपनी प्यारी पत्नी अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ की है.
क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह वेब सीरिज पाताल लोक को देख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ देर पहले ही पाताल लोक के सारे एपिसोड देखकर हटा हूं. मुझे पता था कि यह स्क्रीनप्ले, जबरदस्त एक्टिंग और कहानी का मास्टरपीस है. अब देख रहा हूं कि लोगों ने भी इसे काफी पसंद कर रह हैं, बस पुष्टि कर रहा हूं कि मैंने शो को कैसे देखा. ये शानदार सीरिज बनाने के लिए मेरे प्यारी अनुष्का पर मुझे गर्व है.'
यहां देखिए विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इसके साथ ही विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की टीम और भाई कर्णेश को मुबारकवाद दी है. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'इस तरह की वेब सीरीज के प्रड्यूसर से शादी करने का फायदा यह है कि आप हफ्ते पहले ही यह शो देख चुके होते हैं. मुझे यह काफी पसंद आई. बहुत शानदार टीम.'
यहां देखिए विराट कोहली का ट्वीट-
The perks of being married to the producer of this amazing show means I saw it weeks ago ???? and I absolutely loved it! Well done Team Clean Slate Films ???????? @AnushkaSharma ❤️ @OfficialCSFilms #PataalLok
— Virat Kohli (@imVkohli) May 16, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)