एक्सप्लोरर
भगवान शिव के बड़े भक्त हैं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली, 3 टैटू भोलेनाथ के गुदवाए
विराट कोहली अपने शरीर पर तकरीबन 11 टैटू गुदवा चुके हैं.
![भगवान शिव के बड़े भक्त हैं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली, 3 टैटू भोलेनाथ के गुदवाए Virat Kohli Lord Shiva Tattoo Anushka Sharma husband Virat Kohli is a big devotee of Lord Shiva भगवान शिव के बड़े भक्त हैं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली, 3 टैटू भोलेनाथ के गुदवाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/073978a198117f734cbbb6c899ba4cd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विराट कोहली, भगवान शिव
बॉलीवुड के कई सितारे भगवान शिव के बेहद बड़े भक्त हैं और इन्हीं भक्तों में से एक भक्त हैं, अनुष्का शर्मा के पति और क्रिकेट की दुनिया के सरताज विराट कोहली. जी हां विराट कोहली भगवान शिव को खूब मानते हैं, इस बात की गवाही देता है विराट कोहली के यह तीन टैटू. शायद विराट से जुड़ी इस बात पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा कि विराट टैटू बनवाने के बेहद शौकीन रहे हैं. विराट कोहली अपने शरीर पर करीबन 11 टैटू गुदवा चुके हैं, जिनमें से 3 टैटू ऐसे हैं जिसको देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि आपके विराट कोहली भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त हैं.
विराट कोहली ने अपने कंधे पर भगवान शिव की तीसरी आंख गुदवाई हुई है. साथ ही साथ दूसरे टैटू की बात करें तो उनके शरीर पर ओम शब्द का टैटू भी मौजूद है. वही बात करें उनके तीसरे टैटू की तो आपने ध्यान दिया होगा कि विराट कोहली के बाएं हाथ पर ध्यान में लीन भगवान शिव का टैटू भी नजर आता है. इन टैटू को देखते हुए विराट कोहली खुदको मजबूत महसूस करते हैं.
![भगवान शिव के बड़े भक्त हैं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली, 3 टैटू भोलेनाथ के गुदवाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/3e05d73e32ebfc54a472094a5cff85e3_original.jpg)
वहीं बात करते हुए एक दफा विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे होते हैं तो उस समय यह तीन टैटू उनकी ताकत का हिस्सा बनते हैं, और उनकी ताकत को बढ़ाते हैं. कंधे पर बनी भगवान शिव की तीसरी आंख विराट कोहली के पसंदीदा टैटू में से एक है. विराट कोहली अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान शिव को देते हैं. उनका मानना है कि आज वह जिस पर मुकाम पर है वह सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव की ही मेहरबानी है.केवल विराट ही नहीं पत्नी अनुष्का भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती नजर आती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)