Video: WTC फाइनल हारने के बाद अब पत्नी Anushka Sharma से इस चैलेंज में हारे Virat Kohli, सामने आया वीडियो
हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों अपनी उंगलियों के सहारे बैट को बैलेंस की कोशिश कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Video: WTC फाइनल हारने के बाद अब पत्नी Anushka Sharma से इस चैलेंज में हारे Virat Kohli, सामने आया वीडियो Virat Kohli lost in the challenge to wife Anushka Sharma video went viral Video: WTC फाइनल हारने के बाद अब पत्नी Anushka Sharma से इस चैलेंज में हारे Virat Kohli, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/334c0fe70631f1f0eeab3c9387ef1fdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में दोनों अपनी उंगलियों के सहारे बैट को बैलेंस की कोशिश कर रहे हैं. विराट और अनुष्का के फैंस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक तरफ विराट को बैट बैलेंस करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है, वहीं अनुष्का इसे अच्छे तरीके से करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दो अलग-अलग वीडियो का कोलाज बनाया गया है. एक वीडियो में अनुष्का नजर आ रही हैं तो दूसरे में विराट कोहली. वीडियो में विराट को बैट हैंडल करने में दिक्कतों का सामना करते देखा गया. हालांकि, वह इसी दौरान मोबाइल भी ऑपरेट करते दिखाई दिए.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
विराट ने अनुष्का को दिया चैलेंज
वीडियो वीडियो के अंत में विराट कोहली बोलते दिखे, "चलो अब तुम्हारी बारी, अब तुम भी कर के दिखाओ." वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्क ने लिखा, "मुझे विराट के साथ टका टक बैट बैलेंस चैलेंज करते हुए काफी मजा आया. अब आप भी अपना स्किल दिखाएं." सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के फैंस इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस अनुष्का की खूब तारीफ करते भी दिख रहे हैं.
बेटी वामिका के साथ लंदन में हैं अनुष्का और विराट
बता दें कि अनुष्का और विराट इस समय लंदन में हैं. बेटी वामिका को जन्म देने के बाद से अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज कर रही हैं. अनुष्का इसी साल जनवरी में मां बनी हैं और अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
SRK Singing Video: फिर चला बादशाह Shahrukh khan का जादू, नए लुक में गुनगुनाते नजर आए एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)