नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम आज क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. रन मशीन कोहली अपने क्रिकेट करियर में इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी देते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को स्टूडेंट्स को प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन सेशन आयोजित किया. जिसमें दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.


इस ऑनलाइन सेशन के दौरान भारतीय कप्तान ने बताया कि जब से अनुष्का उनकी लाइफ में आई है उनके स्वभाव में काफी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे धैर्य रखना अनुष्का से मुलाकात के बाद ही आया है. पहले मैं बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था.'' हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का की तारीफ की हो. वह इससे पहले भी कई बार अनुष्का की तारीफ कर चुके हैं. इन दिनों दोनों लॉकडाउन के चलते एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं.


विराट ने कहा कि उन्होंने और अनुष्का ने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है. कोहली ने आगे कहा कि मैंने अनुष्का के व्यक्तित्व को देखते हुए, स्थितियों के लिए खुद को तैयार करने और खुद को संभलना सीखा. मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली.


बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2013 में पहली बार एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग पर मिले थे. लंब वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली.


ये भी पढ़ें:


सबसे बड़े डरपोक हैं अभिनेता विक्की कौशल, फैन के इस सवाल से हुआ खुलासा


किआरा आडवाणी के बचपन के ये थ्रोबैक Videos हो रहे हैं वायरल