बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पति विराट कोहली के साथ लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ लाइव चैट सेशन के जरिए जुड़े हुए थे तभी अचानक से अनुष्का रूम में आती है और लाइट ऑन कर देती हैं जिसपर विराट का रिएक्शन वीडियो के वायरल होने का कारण बन गया.
अनुष्का के लाइट ऑन करते ही विराट कोहली ऊपर देखते हैं और मुस्कुराते हुए बेहद शानदार अंदाज में कहते हैं, 'थैंक्स माय लव!' विराट ने चैट के बीच पत्नी अनुष्का शर्मा को इस तरह से थैंक यू बोला और अब इस क्लिप को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, हालांकि इस वीडियो में अनुष्का नजर नहीं आ रही हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण विराट और अनुष्का मुंबई में अपने घर पर फैमिली टाइम इंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में दोनों आए दिन फैंस के साथ अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जो कि काफी तेजी से वायरल होती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां विराट कोहली फिलहाल मैदान से दूर है वहीं अनुष्का शर्मा जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं. अमेजम प्राइम पर अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' 25 मई को रिलीज होने वाली है.