क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी, अभिनेता अनुष्का शर्मा को अपनी 'शक्ति का स्तंभ' कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें अनुष्का बहुत अच्छी तरह समझती हैं. वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि मैदान पर उनका प्रदर्शन कितना तकनीकी था और यह कितना मानसिक था. विराट ने कहा कि उनके लिए यह 70% तकनीकी है. हालांकि, मानसिक रूप से, अनुष्का के साथ उनकी ‘विस्तृत बातचीत' बेहद मददगार है.


हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, “अनुष्का और मेरे बीच मन की जटिलता के बारे में विस्तृत बातचीत होती है. वह मेरे लिए ताकत का स्तंभ रही है. क्योंकि वह खुद एक ऐसे स्तर पर है जहां उसे बहुत सारी नकारात्मकता से जूझना पड़ता है. इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती है और मैं उसकी स्थिति को समझता हूं.”


विराट ने कहा कि अगर उनके जीवन में अनुष्का नहीं होती तो शायद उनके पास ‘स्पष्टता ’नहीं होती. उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सही सोच लेती है कि मैं क्या सोच रहा हूं.


विराट ने कहा कि वह और अनुष्का एक साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. “हम एक दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं. इसके लिए कोई अन्य स्पष्टीकरण नहीं है. हमें जैसे जीवन में आगे बढ़ रहे हैं वैसे यह एहसास होता जा रहा है कि  एक साथ समय बिताना सबसे ज्यादा मायने रखता है.”


विराट कोहली ने कहा, “आप हमेशा के लिए इस यात्रा में हैं. बाकी सब जो आप करते हैं वह इसका एक हिस्सा है. आप सब कुछ करने और धूल फांकने के बाद भी सालों तक उस रास्ते पर चलते रहते हैं. आपका परिवार बढ़ रहा है, सब कुछ आगे बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी, आप दो लोग हैं जिन्होंने एक-दूसरे के साथ रहना चुना, साथ आना और जीवन में आगे बढ़ना.”


यह भी पढ़ें:

रणवीर सिंह ने किया कन्फर्म, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी '83'