Virat Kohli Emotional Post For Wife Anushka Sharma On 4th Anniversary: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 11 दिसंबर को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के संग अपनी चौथी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli Photo) ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें से एक में कपल के संग बेटी वामिका (Vamika) भी दिखाई दीं. इतना ही नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा. विराट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें पहली फोटो में विराट (Virat Kohli Post) अपनी पत्नी अनुष्का (Anushka) और बेटी वामिका (Vamika Kohli) के संग सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कपल कैमरे में पोज दे रहा है तो वहीं उनकी बेटी अपनी मां के चेहरे से खेलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में कपल बोन फॉयर के आगे किसी टूरिस्ट प्लेस पर कोजी पोज दे रहे हैं और एक दूसरे को हग कर रहे हैं.


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट (Virat Kohli) ने लिखा- '4 साल हो गए तुम्हें मेरे मजाक और मेरे आलस को संभालते हुए. चार साल हुए मैं जैसा हूं मुझे वैसे स्वीकार करते हुए और हर रोज मुझे प्यार करते हुए. मैं चाहे कितना भी परेशान क्यों ना हो जाऊं. 4 साल भगवान के सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए. 4 साल हुए सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली और बहादुर महिला से शादी करने के जिसने हमेशा सही चीज में खड़े होने के लिए मुझे प्रेरित किया. पूरी दुनिया भले ही आपके खिलाफ क्यों ना हो. आपके संग शादी के 4 साल. हर तरह से आप मुझे पूरा करती हो, मेरे पास जो कुछ है मैं हमेशा उससे तुम्हें प्यार करुंगा और भी बहुत कुछ. साथ ही विराट ने ये भी लिखा कि परिवार के तौर पर हमारी पहली एनिवर्सरी है.'






ये भी पढ़ें..


Rubina Dilaik Revelation: बिग बॉस- 14 विनर रुबीना दिलैक का छलका दर्द, मजबूरी की वजह से बेचने पड़ गए दो घर और गाड़ी


अपनी एनिवर्सरी के खास मौके पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी एक पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- आसान नहीं है कोई रास्ता, कोई शॉर्टकॉट नहीं है घर का. आपके शब्द और पसंदीदा गीत जिसके साथ आप हमेशा जीते हैं. रिश्तों के लिए ये शब्द सही हैं. ये दुनिया धारणाओं से भरी है ऐसे में आप जैसे व्यक्ति को ऐसा करने के लिए साहस की जरूरत है. धन्यवाद मुझे प्रेरित करने के लिए जब जरुरत हुई तो दिमाग खुला रखने के लिए बहुत धन्यवाद. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि समान व्यक्तित्व वालों के बीच शादी संभव तभी हो पाती है, जब दोनों सुरक्षित हों. सबसे सुरक्षित व्यक्ति हैं आप, मैं जिसे जानती हूं. जैसा पहले भी मैं कह चुकी हूं वास्तव में जो आपको ठीक से जानते हैं वो भाग्यशाली हैं. विराट ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- दुनिया हो तुम मेरी.






Sidharth Shukla Birth Anniversary: बिग बॉस के घर के वो किस्से जब Shehnaaz के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार रहते थे सिद्धार्थ


बता दें हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट (BCCI) ने वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से विराट कोहली को हटा दिया है. उससे पहले विराट ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. अब दोनों ही फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा चुकी है. इन फैसलों से फैंस और क्रिकेट के कई दिग्गज हैरान हैं. साथ ही BCCI के इस फैसले का सोशल मीडिया पर काफी विरोध कर रहे हैं.


Amitabh Bachchan House Rent: अमिताभ बच्चन के घर में किराए पर रहेगी ये अभिनेत्री, हर महीने देगी इतने लाख का किराया