पूरी दुनिया भारतीय क्रिकेटर्स की फैन है. वैसे तो सभी खिलाड़ी अपना ज्यादातर वक्त खेल के मैदान पर ही बिताते हैं और खेल के लिए अक्सर घर से दूर रहते हैं. लेकिन जब भी ये क्रिकेटर्स वापस आते हैं तो अपने परिवार के साथ सुकून के पल गुजारते हैं. वहीं अपने परिवार के साथ खूबसूरत पलों को बिताने के लिए इनमें से कई भारतीय क्रिकेटर्स के पास शानदार फार्म हाउस भी हैं. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके पास अपने खुद के फार्म हाउस हैं.





MS Dhoni- महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस रांची शहर से 20 मिनट की ड्राइव पर है. धोनी यहां अपनी पत्नी साक्षी धोनी, बेटी ज़ीवा और अपने डॉग्स के साथ समय बिताते है. धोनी अक्सर अपने फार्म हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.



Sunil Gavaskar-टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का गोवा में एक शानदार फार्म हाउस है. उनके इस फार्म हाउस में चार बेडरूम एक निजी स्वीमिंग पूल, एक बड़ा सा गार्डन है. सुनील गावस्कर अक्सर अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने आते हैं.





Virat Kohli- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास मुंबई में 35 करोड़ का अपार्टमेंट है, दिल्ली में एक शानदार बंगला है और साथ ही अलीबाग में एक फार्महाउस भी है. विराट और अनुष्का का ये फार्महाउस बेहद खूबसूरत है.





Ravi Shastri- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर, रवि शास्त्री के पास भी विराट कोहली की ही तरह अलीबाग में एक फार्महाउस है. सूत्रों के अनुसार, रवि शास्त्री ने इस फार्म हाउस को लगभग 30 साल पहले खरीदा था.





Ravindra Jadeja- रविंद्र जडेजा के पास जामनगर में उनके 4-मंजिला बंगले के अलावा, एक फार्म हाउस भी है. रविंद्र को घुड़सवारी का बहुत शौक है जिसे वो यहां आकर पूरा करते हैं.