Virat Kohli Cute Video: इंडिया (India) ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 113 रन से हराकर जीत हासिल की. जिसकी खुशी मैदान में देखने को मिली. विराट कोहली (Virat Kohli) मैच जीतने के बाद बेटी वामिका (Vamika) की तरफ देखते हुए खुशी से झूम उठे. बेटी वामिका और विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही आया तेजी से लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया.बेटी की तरफ देखते विराट इस दौरान काफी खुश नजर आए. यकीनन बड़े होकर वामिक जब भी अपने डैड की ये वीडियो देखेगी तो वो उनपर खूब प्राउड फील करेगी.
मैदान में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेटी वामिका को गोद में उठाए विराट का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आईं. कई फैन क्लब्स ने अनुष्का के साथ वामिका की तस्वीर को शेयर किया, लेकिन उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि वामिका का चेहरा पूरी दुनिया से छुपे रहे, ठीक वैसा ही किया जैसा उनके चहीते स्टार्स चाहते हैं. जिसका शुक्रियादा भी अनुष्का विराट करना नहीं भूलते. वामिक की तस्वीर शेयर करते हुए उनके फैन क्लब ने उनके चेहरे को हार्ट इमोजी से कवर कर दिया था.
विराट अनुष्का कई बार पैपराजी को वामिका की तस्वीरें क्लिक करने के लिए मना करते नजर आए हैं. साउथ अफ्रीका के टूर पर निकलते वक्त विराट ने कैमरा मैन को फोटोज लेने से मना कर दिया था. जिसके बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर उनको धन्यवाद भी कहा, अनुष्का लिखती हैं- , ''हम भारतीय पैपराजी और उन सभी मीडिया हाउस के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वारें पब्लिश नहीं की और जिनके पास भी ऐसी तस्वीरें या वीडियो हैं. पेरेंट्स होने के नाते हमारी उनसे यही रिक्वेस्ट है कि सपोर्ट करें.''
अपनी बेटी को विराट कोहली और अनुष्का एक नॉर्मल जिंदगी देना चहाते हैं. प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी करते हैं. वो चाहते हैं कि वामिका फ्री होकर अपनी जिंदगी जी सकें.
Anushka Sharma और Virat Kohli ने फैंस से की अपील, बेटी वामिका की तस्वीरें ना करें पब्लिश