बॉलवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से लगातार उनके केस को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से अब ये मामला और बड़ा होता जा रहा है और हर तरफ फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना हो रही है. अब ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने उन लोगों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है जो बॉलीवुड को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
हाल ही में विशाल भारद्वाज ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के विवाद को लेकर बात की और सभी आरोपों को बकवास बताया है. विशाल को लगता है कि कुछ लोग बॉलीवुड की छवि खराब करना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार विशाल भारद्वाज ने कहा कि- 'फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं. वो खुद एक आउटसाइडर हैं उसके बाद भी यहां उनका अच्छा अनुभव रहा.
इसके अलावा विशाल ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में कोई टॉक्सिक कल्चर है. फिल्म यूनिट एक परिवार की तरह है, जिसे बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. हम जानते हैं कि ये सब क्यों हो रहा है, हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए. आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स से कोई मतलब नहीं है, ये सिर्फ अफवाह है. यहां जो इमोशनल सपोर्ट मिलेगा वो कहीं नहीं मिलेगा. जो लोग आज कोस रहे हैं गालियां दे रहे हैं वहीं टिकट खरीदकर फिल्म देखने के लिए जाएंगे. हमारा शुक्रवार आने दो.'
ये तो हम सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में भाईभतीजावाद को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है. साथ ही अब इस केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आ चुका है. इस वजह से कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स पर सवाल उठ रहे हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सारा अली खान (Sara ALi Khan) जैसे कई स्टार्स के साथ एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का नाम इस मामले में सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री को काफी बदनामी झेलनी पड़ रही है.