Vivah Actress Amrita Prakash Photos : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और चर्चित फिल्मों से एक है. इस फिल्म में जितना शाहिद और अमृता के किरदार को पसंद किया गया था, उतना ही अमृता की बहन का किरदार निभा रही हैं अमृता प्रकाश को भी सराहा गया था. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 15 साल हो चुके हैं और इतने सालों में शाहिद और अमृता की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है.


वहीं अगर आप अब अमृता प्रकाश  यानी छुटकी को देखेंगे तो उनका लुक भी पूरी तरह बदल गया है. अमृता जब विवाह में नज़र आई थीं तब उनकी  उम्र में  कुछ 19 साल की रही होगी, लेकिन अब छुटकी 34 साल की हो चुकी हैं और  काफी बोल्ड भी हो गई हैं. अब आप अमृता की लेटेस्ट फोटोज़ देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि सालों पहले सांवली सी शरारती सी छुटकी अब कितनी बदल चुकी है. 






अमृता का बोल्ड लुक देखकर अब फैंस भी हैरान रह जाते हैं कि उन्होंने ख़ुद को कितना मेकओवर कर लिया है.अगर आप अमृता का इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं. बिकिनी से लेकर लहंगे तक में अमृता ने अपनी एक से बढ़कर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है. किसी फोटो में एक्ट्रेस  बिकिनी में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं तो किसी में वो एथनिक लुक में जलवे बिखेर रही हैं.






वर्क फ्रंट की बात करें तो अमृता विवाह से  पहले भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी थीं जैसे तुम बिन, मैंने दिल तुझको दिया, कोई मेरे दिल में है.साल 2006 में अमृता ने 'विवाह' में काम किया था और इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस कई और फिल्मों और सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.