Vivek Agnihotri ने बताया बॉलीवुड को बचाने का तरीका, बोले- एयरपोर्ट लुक पर कम समय करें बर्बाद
मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बॉलीवुड स्टार्स की ज्यादा फीस और एयरपोर्ट लुक पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को फ्लॉप होने से बचाने का मंत्र बताया है.
Vivek Agnihotri On Bollywood: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी जाने जाते हैं. विवेक अग्निहोत्री देश में चल रहे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार सामने रखते हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति बात करते हुए इसके सुधार का तरीका बताया है. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने स्टार्स की फीस और उनके खर्चों पर भी तंज कसा है.
दरअसल, कोरोना के बाद से बॉलीवुड की कुछ फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीऱ फाइल्स' भी शामिल है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को बायकॉट की मार झेलनी पड़ रही है. बायकॉट की इस आंधी में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और रणबीर कपूर की शमशेरा तक उड़ गई है. हालांकि इस बीच कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया और रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र अच्छा काम कर दिखाई है.
इन सबको देखते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर बताया कि बॉलीवुड को क्या करना होगा जिससे वह फ्लॉप से उबर सके. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि- कम कीमत. कम घमंड. कम स्टार फीस. पीआर और एयरपोर्ट लुक पर कम बर्वादी.
इसके आलावा उन्होंने बॉलीवुड क दूसरा फॉर्मूला बताते हुए लिखा- ज्यादा रिसर्च, ज्यादा कंटेंट, ज्यादा भारत. बॉलीवुड को दोबारा से स्थापित करने के लिए सरल तरीके... फिल्ममेकर ने बॉलीवुड को ये सीधा मंत्र बताते हुए अपनी राय रखी है. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. बस फिल्म उद्योग में सुधार चाहता हूं. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि ये नकली बिजनेस का एक गर्म हवा का गुब्बारा है, जो अब फट गया है.