फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री सालों पुराने विवादित ट्वीट को लेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. विवेक अक्सर ही विवादित ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर रहते हैं. साल 2013 में विवेक ने गैंगरेप को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था जिसे उन्होंने डिलीट किया है. ऐसे में अब यूजर्स उनके इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयप कर उन्हे खरी-खोटी सुना रहे हैं.


दरअसल, हाल ही में 'बॉयज लॉकर रूम' नाम के इंस्‍टाग्राम अकाउंट का विवाद सामने आया है. इसी विवाद के बाद व‍िवेक का भी ये ट्वीट वायरल हो रहा है.





विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर से अपने काफी सारे पुराने ट्वीट डिलीट किए हैं. इसके बाद ऑल्‍ट न्‍यूज के को-फाउंडर मोहम्‍मद जुबिर ने ये ट्रेंड शुरू करते हुए सबसे पहले ट्विटर पर विवेक के एक पुराने ट्वीट को पोस्‍ट किया, जिसमें वह बलात्‍कार पर मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. ये ट्वीट 2013 का है. इस व‍िवाद‍ित ट्वीट में विवेक ने एक मीम शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'नेनो महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित कार क्‍यों हैं ? क्‍योंकि इस कार में गैंग-रेप नहीं हो सकता.'











जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई लोगों ने अपने ट्वीट में दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाती मालीवाल को भी टैग किया है कि वह उन पर एक्‍शन लें. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री 'अर्बन नक्‍सल: द मेकिंग ऑफ बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' नाम की किताब लिख चुके हैं और उनकी इस किताब के बाद 'अर्बन नक्‍सल' शब्‍द का इस्‍तेमाल काफी ज्‍यादा चलन में आया. इसी के बाद से ही वह अपनी इमेज बदलने में लगे हुए है और राइट-विंग के पोस्‍टर बॉय की तरह सामने आए हैं. विवेक 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' और 'ताशकंद फाइल्‍स' नाम की फिल्‍में भी बना चुके हैं.