Vivek Agnihotri React On Ranveer Singh Viral Photos: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने वायरल फोटो के लिए लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. रणवीर की इस वायरल फोटो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रणवीर की इन तस्वीरों को लेकर कई जगह विरोध किए जा रहे हैं, इतना ही नहीं रणवीर के खिलाफ इन तस्वीरों को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. इस बीच बिना कपड़ों वाली रणवीर की इन तस्वीरों पर 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) का बयान आया है.
विवेक अग्निहोत्री एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे रणवीर सिंह पर एफआईआर वाली बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह बहुत ही स्टूपिड एफआईआर है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर बिना किसी कारण के इतना बवाल हो रहा है.
'यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि शिकायत में लिखा है कि महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. अब बताओ, जब महिलाओं की बोल्ड तस्वीरें सामने आती होती हैं, तो क्या इससे पुरुषों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है? निर्देशक ने इसे एक ऐसा मूर्खतापूर्ण तर्क है. उन्होंने आगे रणवीर का साथ देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मानव शरीर की हमेशा सराहना की गई है. मैं कहूंगा कि मानव शरीर ईश्वर की सबसे सुंदर रचना है तो इसमें गलत क्या है?
अग्निहोत्री ने आगे यह भी कहा कि मुझे ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं. यह बहुत रूढ़िवादी सोच को दर्शाता है जिसका मैं समर्थन नहीं करता हूं. बता दें कि रणवीर सिंह ने एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए बिना कपड़ों में फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद से हर जगह बवाल मचा हुआ है.
Darlings को लेकर Shah Rukh Khan ने बांधे Alia Bhat के लिए तारीफों के पूल, ट्वीट कर कही ये बात...