Akshay Kumar ने की कश्मीर फाइल्स की तारीफ, Vivek Agnihotri ने कहा 'ऐसा कहना उनकी मजबूरी है
Vivek Agnihotri On Akshay: अक्षय कुमार का किया एक ट्वीट इस समय सुर्खियों में है, जिसमें वह फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते दिखें.
Vivek Agnihotri took a dig on Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ही बातें हो रही हैं. इस बीच अक्षय कुमार का किया एक ट्वीट भी सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वह एक दूसरी फिल्म की तारीफ करते दिखें. उनके द्वारा ऐसा किए जाने पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें निशाने पर लिया है.
दरअसल, एक चैट शो के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को अक्षय कुमार के खिलाफ बयान देते सुना गया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बातचीत में कहा, वो तो मजबूरी में क्या बोलेगा जब 100 लोग खड़े होकर सवाल उठाएंगे कि आपकी फिल्म नहीं चली और वो चल गई. क्या बोल सकते हैं? वो तो हम एक फंक्शन में थे भोपाल में तो बोलना पड़ गया'.
Thanks @akshaykumar for your appreciation for #TheKashmirFiles. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/9fMnisdDzR
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 25, 2022
विवेक ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार की तारीफ सिर्फ स्टेज तक सीमित थी. उनके मुताबिक, पीछे कोई कुछ नहीं बोलता. बताते चलें कि यहां विवेक अग्निहोत्री जिस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं वह फिल्म द कश्मीर फाइल्स है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और विवेक अग्निहोत्री मार्च के महीने में एक इवेंट में मिले थे, जब अक्षय अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में थे. विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए थे, लेकिन मीडिया ने उनसे कश्मीर फाइल्स पर सवाल कर दिया.
अक्षय ने क्या कहा था
दरअसल अक्षय और विवेक भोपाल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. अक्षय ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक लहर बनकर आई जिसने सभी को झंझोर दिया और उनकी फिल्म को भी डुबो दिया. अक्षय की 'बच्चन पांडे', 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज के एक हफ्ते बाद आई थी.
यह भी पढ़ें- The Kashmir Files को सिंगापुर में नहीं मिली रिलीज़ की इजाज़त, इस वजह से हो रही बैन लगाने की तैयारी
Lock Upp का विजेता बनने के बाद Munawar Fauqui की लगी लॉटरी, इन दो शो में जल्द आएंगे नज़र!