Aishwarya Rai Vivek Oberoi Break Up: एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि टैलेंटेड होने के बावजूद इंडस्ट्री में उन्हें वो मौके नहीं मिले जिसके वो हक़दार थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की वजह थी विवेक का सलमान खान (Salman Khan) के साथ हुआ पंगा जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में इस पूरी कहानी के केंद्र में थीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), जो एक समय सलमान खान के साथ अपने अफेयर के लिए खासी चर्चाओं में थीं. हालांकि, एक समय बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था लेकिन यह ब्रेकअप सामान्य नहीं था और इनके बीच जमकर लड़ाई-झगड़ों का दौर चला था. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान से ब्रेकअप के दौरान ही ऐश्वर्या ने विवेक ओबेरॉय का दामन थाम लिया था. यह बात जब सलमान को पता चली तो एक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया था. कहते हैं कि सलमान ने फ़ोन पर विवेक ओबेरॉय को धमका तक दिया था और ऐश्वर्या से दूर रहने की हिदायत दी थी.




सलमान और विवेक के बीच की यह गहमागहमी इतनी बढ़ी कि विवेक ने एक दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान और उनके बीच हुई पूरी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया. कुल मिलाकर विवेक और सलमान के बीच की टसल अब सार्वजनिक हो चुकी थी. 




 
हालांकि, इन सब बातों का असर विवेक ओबेरॉय के करियर पर ही पड़ा और उन्हें एक के बाद एक फ़िल्में मिलना बंद हो गईं और उनका करियर हिचकोले खाने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने भी विवेक से मुंह फेर लिया था. विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सलमान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए उनके ही एक करीबी ने भड़काया था. कहते हैं कि एक्टर का इशारा ऐश्वर्या की तरफ ही था. बहरहाल, ऐश्वर्या ने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें-


लंदन की सड़कों पर कुछ इस अंदाज में दिखे Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने पूछा- Mr. खान क्या ये आप हैं?


विग्नेश शिवन ने पत्नी नयनतारा संग थाईलैंड से हनीमून की रोमांटिक फोटोज कीं शेयर, केमिस्ट्री के कायल हो रहे फैंस