Aishwarya Rai के प्यार में पड़ने के बाद Vivek Oberoi कर बैठे थे एक बड़ी गलती, करियर पर भी पड़ा था असर!
Vivek Oberoi Life Facts: सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की नजदीकियां विवेक ओबेरॉय से बढ़ने लगी थीं.
![Aishwarya Rai के प्यार में पड़ने के बाद Vivek Oberoi कर बैठे थे एक बड़ी गलती, करियर पर भी पड़ा था असर! Vivek Oberoi did one mistake after falling in love with Aishwarya Rai Aishwarya Rai के प्यार में पड़ने के बाद Vivek Oberoi कर बैठे थे एक बड़ी गलती, करियर पर भी पड़ा था असर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/52642dab4037e3ba01ebd1bd8a3501b71662170139103145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Oberoi Birthday: एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का आज बर्थडे है. 03 सितंबर 1976 को जन्में विवेक पूरे 46 साल के हो चुके हैं. विवेक ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुके हैं. आज हम आपको एक्टर की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा वाकया सुनाने वाले हैं जिसके चलते विवेक के फ़िल्मी करियर को काफी नुकसान पहुंचा था. इस वाकये में तीन किरदार हैं - सलमान खान (Salman Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और खुद विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi). मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे.
फिल्म इंडस्ट्री में सलमान और ऐश्वर्या का अफेयर किसी से छिपा नहीं था. हालांकि, बताया जाता है कि सलमान खान के पजेसिव बर्ताव के चलते उनका और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था. इस बीच सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की नजदीकियां विवेक ओबेरॉय से बढ़ने लगी थीं.
सलमान खान को जब यह बात पता चली तब उन्होंने विवेक को ना सिर्फ फ़ोन लगाकर खरी-खोटी सुनाई बल्कि ऐश्वर्या से दूर रहने की सलाह भी दे डाली थी. यही बात विवेक ओबेरॉय को खटक गई और उन्होंने आव देखा ना ताव और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके और सलमान के बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक कर दिया था.
विवेक का यह दांव उन्हीं पर उल्टा बैठा, ना सिर्फ इंडस्ट्री ने उनसे मुंह मोड़ लिया बल्कि उनके करीबी लोग भी बात करने से कतराने लगे थे. विवेक ने एक इंटरव्यू में इशारों-इशारों में इस बात का संकेत दिया था कि उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उनके किसी करीबी ने उन्हें सलाह दी थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि वो करीबी कोई और नहीं ऐश्वर्या राय ही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)