बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. विवेक ओबेरॉय अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है. विवेक वेटरन एक्टर सुरेश ओबरॉय के बेटे हैं. विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था.



विवेक ओबेरॉय के पिता का नाम सुरेश ओबरॉय है जोकि बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता हैं. उनकी मां का नाम यशोधरा ओबरॉय है. विवेक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल हैदराबाद से की हैं. उसके बाद वो अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने मेयो अजमेर से की थी. फिल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें भी एक्टिंग में दिलचस्पी थी. जिससे अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे.


इस प्रोडक्शन हाउस के हैं मालिक





विवेक ओबेरॉय ना केवल एक्टर हैं बल्कि वो प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं, जिसका नाम है ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट. विवेक ने साल 2016 में एक कंपनी भी खोली थी, जिसमे महाराष्ट्र के शाहपुर में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. जिसके तहत 15 हजार से ज्यादा परिवारों को 7 लाख 90 हजार रुपये की कीमत में घर देना है.


विवेव ओबेरॉय करोड़ों संपत्ति के है मालिक





सूत्रों के अनुसार विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 1 अरब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. विवेक ओबेरॉय फिल्मों में काम करने के लिए एक फिल्म में करीब 3 से 4 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं.


लोगों की करते है मदद





विवेक अपनी कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए लोगों की मदद करते है. विवेक ओबरॉय लोगों की मदद के लिए भी सामने आते हैं. विवेक सुनामी पीड़ितों, कैंसर पीड़ितों और दिमागी रूप से कमजोर बेघर महिलाओं की मदद से जुड़े होने के साथ ही जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा के साथ भी जुड़े हुए हैं.