एक्सप्लोरर
टूटे दिल से निकली है दुआ, ख़ुश रखना तू उसको सदा: Aishwarya Rai के पुराने प्यार ने Abhishek Bachchan को कुछ इस तरह भेजीं wish
Bollywood: ये बात सब जानते हैं कि विवेक एक समय अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साथ में फिल्म क्यों हो गया न में भी काम किया था.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) को अपने 45वें जन्मदिन पर फैन्स और बॉलीवुड कलीग्स से ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय के पुराने प्यार रहे विवेक ओबेरॉय भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने जूनियर बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना दोस्त कहकर सबको चौंका दिया.
विवेक ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जूनियर बच्चन, यह दिन खुशियों और उमंगों से भरा हो. मैं आपके बेहतरीन जन्मदिन की कामना करता हूं मेरे दोस्त.' वैसे इससे पहले भी अभिषेक और उनके परिवार को कई मौकों पर विवेक शुभकामनाएं भेजते रहे हैं. पिछले साल जब बच्चन परिवार को कोरोना हुआ था तो भी विवेक ने ट्वीट करके सबके स्वस्थ होने की जल्द कामना की थी.
ऐश्वर्या और विवेक जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो भी विवादों ने उनका दामन नहीं छोड़ा था. विवेक ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ऐश्वर्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर ये आरोप लगाए थे कि उन्होंने फोन पर विवेक को 41 बार धमकाया और ऐश्वर्या से दूर रहने की सलाह दी. हालांकि बाद में विवेक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सलमान से कई दफा माफी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया. उधर इस विवाद के बाद ऐश्वर्या ने भी हमेशा के लिए विवेक से रिश्ता तोड़ लिया था.
ये बात सब जानते हैं कि विवेक एक समय अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साथ में फिल्म 'क्यों हो गया न' में भी काम किया था. 2019 में विवेक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने ऐश्वर्या की लव लाइफ पर बने एक मीम को शेयर कर दिया था. इस मीम में ऐश्वर्या के सलमान खान, विवेक और अभिषेक के साथ रिश्तों का मजाक उड़ाया गया था और इन तीनों रिश्तों को ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट की संज्ञा दी गई थी जो कि ना ही फैन्स और ना ही बच्चन परिवार को रास आई थी.Happy birthday, @juniorbachchan Let this day be full of joy and celebration. I wish you an outstanding and fabulous birthday, my friend!
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) February 5, 2021

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion