बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में भाई-भतीजावाद की बहस छेड़ दी है. हाल ही में बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दिखा है कि आज सभी घरवालों को नोमिनेट करना है. वहीं राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नोमिनेट किया और कहा कि वो उसे नोमिनेट कर रहे हैं क्योंकि वो भाई-भतीजावाद से नफरत करते हैं.
राहुल वैद्य ने जान को नोमिनेट करते हुए कहा- जिसको मैं नोमिनेट करना चाहता हूं वो है जान. मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है. राहुल की इस बात का सभी घरवाले विरोध करते दिखे. राहुल की ये बात सुन जान कुमार सानू भी बेहद शॉक्ड नजर आए. जान ने राहुल को जवाब देते हुए कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि कुमार सानू मेरे पिता हैं. इसके जवाब में राहुल ने कहा- मुझे जरूरत नहीं कि मेरा बाप कोई हो. वहीं रुबीना दिलाइक के साथ-साथ बाकि घरवालों को भी राहुल वैद्य की आलोचना करते हुए देखा गया है.
घर में कुछ घरवालों को ये लगता है कि जान के पिता को बीच में लाना बहुत गलत है और साथ ही उन्हें लगता है कि भाई-भतीजावाद की बात करना गलत है. नेपोटिज्म का मुद्दा बीते कई सालों से चर्चा में बना हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ये मुद्दा फिर उछला. अब बिग बॉस हाउस में ये मुद्दा उछालकर राहुल ने बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है. दूसरी तरफ, शो में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह घर में सीन पलटने आए हैं. कविता ने आते ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.